कहां हैं गुजरात के शेर की शेरनी
खुद को शेर कहलाना पसंद करनेवाले गुजरात के मुख्यमंत्री के जिवन का यह एक ऐसा सच है जिसे वे स्विकार नही करते है। नरेन्द्र मोदी की पत्नी का नाम यशोदा बेन हैं। नाम जिंदगी जी रही यशोदा बेन एक स्कुल मे शिक्षिका हैं। यशोदा बेन तो दावे के साथ यह कहती हैं कि वे नरेन्द्र मोदी की पत्नी हैं । परन्तु नरेन्द्र मोदी न हां कहते है और न ही न । चुनाव के समय शपथ पत्र के साथ दाखिल घोषणा पत्र मे पत्नी का कालम खाली है, यह अपराध है लेकिन चुनाव आयोग के सारे कानून सिर्फ़ सामान्य मतदाताओ के लिये है। वोटर लिस्ट मे भी यशोदा बेन अपने पति का नाम नरेन्द्र मोदी लिखवाती है।राजनेताओ के लिये दो-दो पत्निया रखना सामान्य बात है। परन्तु।सच तो स्विकार तो करना चाहिये . राम विलास पासवान ने भी दो शादी की है। पहली पत्नी उनके गांव मे रहती हैं। रामविलास पासवान के परिवार के सदस्यों के साथ , उनकी पहली और दुसरी, दोनो पत्नियो का नाम मतदाता सूची मे दर्ज है। खैर राम विलास एक मामले मे मोदी से अलग हो जाते है। उन्होने अपनी पत्नी को न सिर्फ़ अपने नाम के ईस्तेमाल की अनुमति दी है बल्कि उनकि पहली पत्नी , उनके हीं गांव मे रहती भी है। हालांकि मोदी की तरह रामविलास पासवान ने भी गलत हलफ़नामा चुनाव आयोग के सामने दाखिल किया है। भारत के चुनाव आयोग की साख इस तरह की घटनाओ मे कोई कदम न उठाने से जाहिर है। यहां वीडियो भी है , जिसमे यशोदा बेन स्वंय बताती हैं , अपनी शादी और जिंदगी के बारे में।
http://www.youtube.com/watch?v=tHtbnK3i_Dk&feature=youtu.be

No comments:
Post a Comment