Thursday, March 21, 2013

खून से लिखे पत्र, हमें सेना में भर्ती करो, हम लेंगे पाकिस्तान से बदला

खून से लिखे पत्र, हमें सेना में भर्ती करो, हम लेंगे पाकिस्तान से बदला
======================================
http://www.bhaskar.com/article/MP-BPL-letter-written-in-blood-let-us-join-forces-we-will-take-revenge-from-pakistan-4153180-NOR.html?HT1a
भोपाल। हमें भारतीय सेना में भर्ती कर पाकिस्तान के खिलाफ युद्ध में भेजा जाए। हम, उन दो वीर शहीदों हेमराज व सुधाकर की मौत का बदला लेना चाहते हैं, जिनकी पाकिस्तान के सैनिकों ने बर्बरतापूर्ण तरीके से हत्या की। इन भावनाओं के साथ पाक के खिलाफ गुस्से का इजहार, पुल बोगदा निवासी युवक फैसल ने शुक्रवार को इकबाल मैदान पर खून से पत्र लिख कर किया। यह पत्र राष्ट्रपति के नाम संबोधित है। प्रदर्शन में मुबीन खान, इशाक, अमर पांडे, सैफुद्दीन आदि शामिल थे।

No comments:

Post a Comment