Wednesday, March 20, 2013

सर्दी आने वाली हैं

सर्दी आने वाली हैं... हम सब सर्दी से बचने के लिए गर्म कपड़ों की व्यवस्था कर रहे हैं और नए गर्म कपड़े खरीद रहे हैं... पर वो जो नंगे फुटपाथ पर ठिठुरकर किस प्रकार सर्दी को सहन कर पाते हैं???

अगर आपको पता नहीं हैं तो आप एक दिन बिना कपड़े कड़ाके की रात बाहर निकले तब आपको मालूम हो जायेगा... वो नंगे बिलखते बच्चे, वो फटे कपड़े पहने वृद्धजन हमारे सामने कितनी करुणाजनक तस्वीर बनाते हैं...

चलो, आज से ही उनके चेहरे पर मुस्कान वापस लाने की कोशिश करें... आपको सेवा करने से उतनी ख़ुशी मिलेगी जितनी कही नहीं मिलती और ये यादगार पल आपको जिंदगीभर याद रहेगा...

आपके पास जो पुराने गर्म कपड़े हो या जो किसी काम ना आ रहा हो, उसे फेंकने और बेचने की बजाय उन गरीबों पर बाँट सकते हो जो ठण्ड से ठिठुर रहे हैं....

या...... अपने मित्रों का ग्रुप बनाकर कुछ पैसे इक्कठे कर सकते हो और उन पैसो से नए सस्ते गर्म कपड़े खरीदकर अपने ग्रुप के साथ गरीबों पर बाँट सकते हो...

हमें आशा ही नहीं बल्कि पूर्ण विश्वाश भी हैं कि ये क्षण आपकी जिंदगी का सबसे यादगार क्षण बन जायेगा...!!!!!

No comments:

Post a Comment