Thursday, March 21, 2013

भारत में मच्छरों की पूजा

डेंगू के डर से, भारत में मच्छरों की पूजा
भारत में डेंगू मच्छर ने डंक मारना शुरू किया तो डर भारतीयों ने मच्छर की पूजा शुरू कर दी. भारतीय रियासत झारखंड यह ग्रामीण डेंगू मच्छर की पूजा में व्यस्त हैं. मच्छर देवता को खुश करने के लिए उसकी आरती उतारी जा रही है और मूर्ती बनाकर इस पर चढ़ावे भी चढ़ाए जा रहे हैं.मच्छर की पूजा करने वालों का कहना है कि जब प्रशासन ने मच्छर नष्ट करने में रुचि नहीं दिखाई तो मजबूरी में उन्हें डेंगू के सामने ही हाथ जोड़ना होगा. भारत में डेंगू वायरस के पीड़ितों की संख्यामें दिन बढोतरी हो रही है, अब देखना है कि डेंगू, पूजा पाठ से राम होता है या नहीं

No comments:

Post a Comment