अगर माफी मांगें तो मुसलमान कर सकते हैं मोदी का समर्थन: शहाबुद्दीन
क्या वाकइ मुसलमान मोदी को माफ कर सकते हैं ? क्या मोदी का गुनाह माफी के काबिल हैं ?
देश की दस बड़ी मुस्लिम संस्थाओं की ज्वाइंट कमेटी के चेयरमैन सैयद शहाबुद्वीन का कहना है कि मोदी के नजरिए में बदलाव आ रहे हैं। गुजरात चुनाव में भाजपा और मोदी मुसलमानों को खास तवज्जो दे रहे हैं। शहाबुद्दीन ने मोदी से मांग की है कि वह गुजरात चुनाव मे
ं कम से कम बीस सीटों पर मुस्लिम उम्मीदवार खड़ा करें
वर्ष 2002 के गुजरात दंगों का कलंक ढो रहे मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी का नजरिया मुसलमानों को लेकर बदल रहा है। यह दावा मुस्लिम संगठनों के एक समूह ने किया है। इस समूह की मानें तो मोदी अब मुसलमानों के हित के बारे में सोचने लगे हैं। समूह ने मोदी को एक पत्र लिखकर कहा है कि यदि वह गुजरात दंगों के लिए माफी मांगते हैं तो उन्हें माफ किया जा सकता है और इस चुनाव में समर्थन भी दिया जा सकता है।
गौरतलब है कि वर्ष 2002 में साबरमती एक्सप्रेक्स हादसे के बाद पूरे गुजरात में दंगे फैल गए थे। जिसमें गैरसरकारी आंकड़ों के अनुसार, तीन हजार से अधिक लोग मारे गए थे। आज भी अल्पसंख्यकों की बड़ी आबादी कैंपों में रहने को मजबूर है। मुसलमानों और कई गैरसरकारी संगठनों ने इन दंगों में मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की भूमिका पर सवाल खड़ा किया था।
No comments:
Post a Comment