Thursday, March 21, 2013
हर धर्म में एक ईश्वर की ही पूजा
हर धर्म में एक ईश्वर की ही पूजा -ईबादत का सबूत है , सब धर्मों में एक निरंकार {जिसका कोई आकार ना हो ना तस्वीर ना मूर्ति } ईश्वर का सबूत है , लेकिन बाद में लोगों ने अपने स्वार्थ के लिए इन ग्रंथो में बदलाव किया या तो मानने से इनकार किया या मनमर्जी से समझा .....इस्लाम ने आकर सब के सब आडम्बर खत्म किये और एक एकता का पाठ पढ़ाया किन्तु आज भी कुछ लोग सिर्फ अलगाव की ही बात करते है ,पता नहीं क्यों वो अपने ही धर्मों से अनजान है और आखिरी पैगम्बर हज़रत मोहम्मद सल्ल० से भी अनजान है और ना जानने की वजह से इस्लाम से नफरत करते है ......जबकि सब धर्मों की शिक्षा {तालीम} लगभग एक ही है जाने कैसे पढ़े किताब वही एकता का आधार >>http://www.mediafire.com/?kxaszdqplqz2b2y
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment