फेसबुक वो दुनिया है जहाँ-
1.दो पसली का लल्लू लल्लन "द हल्क" हो जाता है!
2.मोहल्ले की चमगादड़ रीता यहाँ रीता "द क्यूटी बेबी" हो जाती है!
3.वो झल्ले जिनका सामने-2 हलक नहीं खुलता वो यहाँ सबकी "सोनिया-प्रियंका" करते रहते हैं!
4.बीवी से परेशां होने पर लोग "राजनीतिक समीक्षक" हो जाते हैं!
5.पिज़्ज़ा हट में रोजाना हाजिरी लगाने वाले "भारतीय संस्कृति" की दुहाई देते नज़र आते हैं!
6."काफ-लेदर" का जूता पहनने वाले "गाए-बचाओ" के मन्त्र जपते रहते हैं!
7."हनुमान चालीसा" या "कुरान की आयते" याद नहीं कर पाने वाले लोग धर्म के ठेकेदार बन जाते हैं!
8.मोहल्ले का सबसे बड़ा लुच्चा खुद को "इनोसेंट रवि" लिखता है!
9.माँ-बाप को पानी ना पूछने वाले लोग "नव-श्रवण कुमार" बन जाते हैं!
10.लोग गर्ल-फ्रेंड के भाग जाने पर व्यंग के एडमिन बन जाते हैं !!!
No comments:
Post a Comment