Thursday, March 21, 2013

love jihaad

मेरे हम वतन भाइयो एक बात मुसलमान होने के नाते कहना चाहूंगा की लव जिहाद जेसी बात इस्लाम मे कही भी नही है साथ ही साथ एसा कोई भी जेहाद दुनिया मे नही चल रहा

कहा जाता है कि पहले मुस्लिम युवक हिंदू लड़कियों को फंसाते हैं और बाद में उनसे इस्लाम कबूल करवा लेते हैं। इसकी खुसुर-फुसुर केरल के एक अखबार में छपी खबर से शुरू हुई और बाद में उसे हिंदू जनजागृति समिति (हिंदुओं को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एकजुट करने क
ा दावा करने वाले संगठन) और दक्षिण कर्नाटक के अन्य संकीर्ण संगठनों ने उठाया। इंटरनेट और जनप्रदर्शनों के माध्यम से दावा किया जा रहा है कि केरल और कर्नाटक में हजारों हिंदू लड़कियों को फंसा कर इस्लाम कबूल करवा लिया गया है और राज्य सरकार को इस मामले में हस्तक्षेप करना चाहिए।

इस काम में अदालतों को भी शामिल कर लिया गया। पहले केरल हाईकोर्ट और फिर कर्नाटक हाईकोर्ट ने जांच का आदेश जारी किया। केरल के पुलिस महानिदेशक हाईकोर्ट को बता चुके हैं कि ‘लव जेहाद’ या ‘रोमियो जेहाद’ जैसा कोई समूह नहीं है। फिर भी खबरों पर जांच चल रही है। कर्नाटक हाईकोर्ट भी जांच का आदेश दे चुका है और मानता है कि सुरक्षा के अलावा महिलाओं के देहव्यापार के कारण इस मामले काराष्ट्रीय असर पड़ सकता है।

हालांकि केरल पुलिस की तरह कर्नाटक पुलिस भी इसे निराधार बता चुकी है। पर हिंदू जनजागृति समिति का दावा है कि दक्षिण कन्नड़ा में तीन हजार हिंदू लड़कियां और पूरे राज्य में तीस हजार लड़कियां गायब हैं। पुलिस का कहना है कि सितंबर 2009 तक 404 लड़कियों के गायब होने की खबरें थीं, जिनमें से 332 को पुलिस ने ढूंढ़ निकाला है। अक्टूबर के अंत तक सिर्फ 57 महिलाएं गायब थीं।

यहां पर मीडिया का काम यह है कि वे इस तरह की बकवास को बेनकाब करें और जनता के सामने सारे तथ्य रखें। दुर्भाग्य की बात है कि केरल और कर्नाटक में मीडिया का इस्तेमाल इस अफवाह को बढ़ावा देने के लिए किया गया है, न कि जनता के सामने पूरे तथ्य रखने के लिए।

No comments:

Post a Comment