Thursday, March 21, 2013

Sudarshan TV ka parda faash

Sudarshan TV ka parda faash - part 1 (Dr. Zakir aur Ganesh ji kaa vivaad)
http://islamhinduism.com/op-ed/259-sudarshan-tv-parda-faash-zakir-naik-ganesh-part1

कुछ समय पहले इंटरनेट के माध्यम से एक अजीबो गरीब TV चैनल का ज्ञान हुआ जिस का नाम सुदर्शन TV है| 26 नवंबर 2012 से इस चैनल ने प्रसिद्ध वक्ता डॉ. ज़ाकिर नाइक (Dr. Zakir Naik) के विरोध में एक प्रोग्राम का प्रारम्भ किया जिस में डॉ. ज़ाकिर पर निम्नलिखित आरोप लगाए गए।


ज़ाकिर गैर मुसलमानों को अपमानित करता हैऔर ज़ाकिर अन्य धर्मों को नीचा दिखाता है
ज़ाकिर वेदों की गलत व्याख्या करता है
ज़ाकिर खुले आम धर्मांतरण कराता है
ज़ाकिर साधु संतों को अपमानित करता है
ज़ाकिर के भाषणों से आतंकी बनने की बात कबूलते हैं
इस प्रथम भाग (पार्ट 1) में हम पहले आरोप और उसको साबित करने के लिए सुदर्शन TV की और से दिए गए प्रमाणों का भी विश्लेषण करेंगे। क्या सुदर्शन TV के आरोप सच्चे हैं या झूटे। कहीं वो डॉ. ज़ाकिर की आड़ में इस्लाम को निशाना तो नहीं बना रहे? कहीं उनका उद्देश हिन्दू समाज को दुश्मन का भय दिखा कर, इस्लाम और मुसलमानों के प्रति भड़काना या अपना राजनीतिक उल्लू सीधा करना तो नहीं? कहीं वो किसी के इशारे पर ये इतना बड़ा षड्यंत्र तो नहीं कर रहे? या फिर अपने चैनल को सस्ती प्रतिष्ठा देने के लिए ये सब कर रहे हैं? आज ये सवाल हर बुद्धिमान हिन्दुस्तानी कर रहा है। तो आइये सुदर्शन TV की तरफ से डॉ. ज़ाकिर पर लगाए जाने वाले गंभीर आरोपों का विश्लेषण करते हैं ।

इस से पहले कि हम सुदर्शन TV और उनका सहयोग करने वाले panelists का पर्दाफाश करें, ये बता देना आवश्यक है कि हमारा डॉ. ज़ाकिर नाइक के हर विचार से सहमत होना ज़रूरी नहीं, क्योंकि हर व्यक्ति के सोचने का अपना तरीका होता है और ये हर व्यक्ति का व्यक्तिगत अधिकार है। लेकिन जो शरारत सुदर्शन TV के अधिकारी कर रहे है, वह असहनीय है। खुद हिन्दू समाज में अनेक धार्मिक मत हैं जो एक दूसरे की धार्मिक अवधारणाओं को स्वीकार नहीं करते। इसी लिए इस लेख में हम डॉ. ज़ाकिर के समर्थन में कम और सुदर्शन TV के दोगलेपन के विरोध में अधिक लिखें गे।


http://islamhinduism.com/op-ed/259-sudarshan-tv-parda-faash-zakir-naik-ganesh-part1

No comments:

Post a Comment