Thursday, March 21, 2013

दुनिया का सबसे गरीब राष्ट्रपति, खुद भरता है कुएं से पानी

दुनिया का सबसे गरीब राष्ट्रपति, खुद भरता है कुएं से पानी... खेती कर भरता है पेट
===============================
प्रणब मुखर्जी जब पहली बार सांसद बन कर दिल्ली आये थे और राष्ट्रपति भवन के अस्तबल में बंधे घोड़ों को देखा था तो बोल उठे थे कि इन घ
ोड़ों की भी क्या किस्मत है! मतलब राष्ट्रपति भवन या इससे जुड़ा भौतिक आकर्षण एक सांसद को भी अपनी ओर खींचता है. जाहिर-सी बात है, आम आदमी के लिए तो यह एक दिवा स्वप्न ही होगा.
प्रणब मुखर्जी वर्तमान में भारत के राष्ट्रपति हैं. राष्ट्रपति भवन में रहते हैं और इस पद के साथ जुड़ी हर सुख-सुविधा का उपभोग भी करते हैं. किसी और देश की भी बात करें तो राष्ट्रपति शब्द सुनते ही एक खास तस्वीर उभर आती है. आंखों के सामने पूरे लाव-लश्कर के साथ चलता कारवां आ जाता है. लंबी-लंबी गाड़ियां, उसके काले शीशे में दिखता खुद का अक्स उभर आता है. लेकिन कहीं कोई है, जो अपनी राह खुद बना रहा है. वह परम्पराओं को दरकिनार कर खुद नई परम्परा गढ़ रहा है.
उरुग्वे के राष्ट्रपति हैं – जोसे मुजिका. इनका पूरा नाम है – जोसे एल्बर्टो पेपे मुजिका कोर्डैनो (José Alberto "Pepe" Mujica Cordano). इन्हें दुनिया का सबसे गरीब राष्ट्रपति की संज्ञा दी गई है. यह जिस तरह का जीवन जीते हैं, वैसा जीवन कोई फकीर ही जी सकता है.
जोसे मुजिका उरुग्वे के राष्ट्रपति भवन के बजाय अपने दो कमरे के मकान में रहते हैं. सुरक्षा के नाम पर बस दो पुलिसकर्मी की सेवा लेते हैं. सामान्यद लोगों की तरह कुएं से पानी भरते हैं और अपने कपड़े खुद धोते हैं.

No comments:

Post a Comment